रामगढ़, मई 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दुर्गा वाहिनी भुरकुंडा खंड ने मंगलवार को भुरकुंडा में माता सीता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। यह आयोजन 3 से 9 मई तक चलने वाले देशव्यापी सीता नवमी महोत्सव के अंतर्गत किया गया। इसका शुभारंभ माता सीता के चित्र पर पुष्प अर्पित और आरती कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गा वाहिनी भुरकुंडा खंड संयोजिका नैना कुमारी ने पौराणिक प्रसंगों के माध्यम से माता सीता के जन्म की कथा सुनाई और महिलाओं को उनकी मर्यादा व धैर्य से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह, अनिता पाठक, अंकिता कुमारी, मनमती देवी, सुनैना देवी समेत दर्जनों महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थीं। सभी ने माता सीता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...