रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मौसम के बदले मिजाज ने बुधवार रात कोयलांचल क्षेत्र को परेशान कर दिया। देर रात अचानक मूसलाधार बारिश के बाद ठनका गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे सबसे अधिक भुरकुंडा रिवर साइड स्थित मिलौनी क्लब क्षेत्र प्रभावित हुआ। मनोज श्रीवास्तव के घर में ठनका गिरने से इंवर्टर की बैटरी तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गई। इससे कमरे में एसिड फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त उनकी बुजुर्ग मां बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार घटना के समय घर के सभी लोग सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे जोरदार बिजली कड़की, जिसके बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उसी दौरान कमरे में रखा इंवर्टर की बैटरी ब्लास्ट कर गया। मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के कुछ ही देर पहले उनकी मां बिस्तर से उठकर सोफे पर बैठ गई थीं, जिससे वह एसिड की चपेट में ...