रामगढ़, दिसम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में शनिवार की शाम सवा सात बजे भीषण डकैती की वारदात हुई। पांच की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर महज दस मिनट के भीतर सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब ढाई लाख रुपये नकद लूट लिए। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। पीड़ित दुकानदार विजय वर्मा ने बताया कि डकैत डेढ़ किलो सोना और करीब एक क्विंटल चांदी के आभूषण लूट ले गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि सभी डकैत हथियार से लैस थे और लूटपाट के दौरान मारपीट व गाली-गलौच भी की गई। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद डकैत पूरन राम चौक के पास खड़ी बाइक से पटेलनगर की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर प...