रामगढ़, नवम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के हृदयस्थली भुरकुंडा का मेन रोड अब जाम की राजधानी बन चुका है। रोज़ाना घंटों तक लगने वाला ट्रैफिक जाम अब इस कदर पुराना और गंभीर हो गया है कि लोग इसे कोढ़ की तरह झेलने को मजबूर हैं। दशकों से जारी यह समस्या अब तक किसी ठोस समाधान की बाट जोह रही है। मंगलवार को भुरकुंडा मेन रोड पर जो कुछ हुआ, उसने इस बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी। मंगलवार को जाम हटाने पहुंचे थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और एक कार सवार के बीच हुई झड़प ने यह साबित कर दिया कि अब यह समस्या सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुकी है। पहली बार ऐसा हुआ जब जाम की वजह से खुद पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि भुरकुंडा मेन रोड में लगने वाले जाम से समाज का हर तबका प...