रामगढ़, जून 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक सहयोग का एक सुंदर उदाहरण रविवार को भुरकुंडा में देखने को मिला, जब निःशुल्क कपड़ा एवं पुस्तक बैंक की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण समारोहपूर्वक किया गया। इस आयोजन ने उन विद्यार्थियों को एक नई प्रेरणा दी, जो संसाधनों की कमी के बावजूद आगे बढ़ने की चाह रखते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और शिक्षाविदों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यह पुस्तक एवं कपड़ा बैंक कई वर्षों से क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य कर रहा है। ऐसी संस्थाएं समाज में उम्मीद की किरण हैं। विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट मेंबर प्रो सुरेंद्र सिन्हा ने कहा क...