रामगढ़, अगस्त 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर यदुवंशी परिवार की ओर से शनिवार को भुरकुंडा कोयलांचल में शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ पटेलनगर स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर से हुआ। वासुदेव पताका की अगुवाई में श्रद्धालु जय श्रीकृष्ण, जय वासुदेव, जय माधव-जय यादव का जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा पटेलनगर से निकल कर भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड, बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार, संकटमोचन मंदिर होते थाना चौक स्थित काली मंदिर पहुंचा, जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं शोभायात्रा में महाभारत के प्रसंग के अलावा राधा-कृष्ण, भगवान शिव और कृष्ण-सुदामा के प्रसंग पर आधारित मनोरम झांकियां थी, जो आकर्षण का केंद्र बनी। थाना मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गिरधारी गोप ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश और आदर्शों ...