रामगढ़, मई 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित पुराना थाना कॉलोनी एक बार फिर चोरों का निशाना बना। महज आठ दिन के अंतराल में यहां चोरी की दूसरी वारदात सामने आई है। इस बार चोरों ने सीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी मदन मोहन झा के बंद आवास संख्या वनसीआर-31 को निशाना बनाया। इस वक्त घर में काई भी सदस्य मौजूद नहीं था। चोर दीवार फांद कर आए थे। इसके बाद मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और बेड रूम व रसोई में रखे अलमारी को तोड़ कर नगदी 25 हजार समेत करीब पांच हजार रुपए के चांदी के सिक्के चुरा लिए। इस घटना के बावत मदन मोहन झा के पुत्र अरविंद उर्फ पिंकू झा ने भुरकुंडा थाना में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि नगदी व चांदी के सिक्कों के अलावा कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी चोरी हुए हैं। घटना स्थ...