रामगढ़, अगस्त 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बिरसा चौक निवासी खुर्शीद अंसारी के घर के समीप खड़ी मारुति 800 कार जेएच02ए-3263 चोरी हो गई। घटना बुधवार रात्रि की है। गोला बांदा निवासी आफरोज आलम अपने मित्र की कार लेकर भुरकुंडा बिरसा चौक स्थित अपने ससुराल खुर्शीद अंसारी के घर आए थे। बुधवार रात को श्रावणी मेला घूमने के बाद आफरोज ने ससुराल में कार खड़ी की थी, जो चोरी हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा। इसमें दो लड़कों को रात में घूमते हुए देखा गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चोरी में उनका हाथ हो सकता है। इस संदर्भ में आफरोज आलम ने भुरकुंडा ओपी में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...