रामगढ़, मार्च 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा में बुधवार को समाजिक संस्था गरीब समाजसेवी संध ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इससे पूर्व बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम और संचालन उदय स्वर्णकार ने किया। इसमें रविवार को गरीब-असहायों को चाय नाश्ता उपलब्ध कराने और मोतियाबिंद रोगियों के कराए गए नि:शुल्क ऑपरेशन पर चर्चा हुई। पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने कहा कि बहुत जल्द संघ विधायक रोशनलाल चौधरी से मुलाकात कर एंबुलेंस की मांग करेगा, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर अस्पताल पहुंच पाएं। वहीं पप्पू सिंह ने दिव्यांगों को व्हील चेयर उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने की बात कही। बैठक के बाद सबों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी। कहा कि गरीब समाजसेवी संघ अपना तेवर कायम रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करेग...