रामगढ़, मई 7 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक भुरकुंडा के पटेलनगर बैंक मोड़ स्थित नए भवन का उद्घाटन मंगलवार को समारोहपूर्वक हुआ। नए भवन का उद्घाटन बैंक के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विभा सिंह ने फीता काट कर किया। कहा कि, यह नया भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि किसानों, व्यवसायियों और आम नागरिकों को समर्पित एक सेवा केंद्र है। हमारी प्राथमिकता है कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएं। आने वाले समय में और भी अधिक किसानों को बैंकिंग सेवा से जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रभात सिंह, सरोज सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामोध प्रसाद, चीफ मैनेजर प्रीतेश पाठक, रीजनल मैनेजर जीतेश कुमार, सीओ ब्रजेश्वर नाथ, भुरकुंडा शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंहा विशिष्ट तौर पर उपस्थित थे। वहीं समारोह में चिकोर पैक...