रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा के रिहायशी पटेलनगर मुहल्ले में बुधवार को दिनदहाड़े हुई छिनतई की वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बैंक ऑफ इंडिया के भुरकुंडा शाखा से पैसे निकाल कर लौटते समय भदानीनगर मतकमा निवासी बुजुर्ग शांति देवी, पति स्व धनेश्वर यादव से बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपए छीन लिए। जांच में सामने आया है कि यह वारदात बिहार कटिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग ने अंजाम दी है, जो पहले भी इसी तरह की घटनाओं को गिरिडीह और धनबाद में अंजाम दे चुका है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। शांति देवी बैंक ऑफ इंडिया की पटेलनगर शाखा से रुपए निकालकर पैदल घर लौट रही थीं। जैसे ही वह पटेलनगर स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचीं, पीछे से नीले रंग की अपाची बाइक पर आए दो युवकों ने उनकी थैली झपट ली और खटाल की ओर फरार हो गए थे। ...