रामगढ़, सितम्बर 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मिलावटी दुग्ध उत्पाद और स्वच्छता को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को कोयलांचल भुरकुंडा का दौरा करते हुए कई होटल, रेस्टोरेंट और मैरेज हॉल में छापा मारा। इसके तहत टीम ने भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ दुग्ध उत्पादों जैसे पनीर और खोवा की जांच की। कई होटलों को जांच के बाद क्लीन चिट दी गई, जबकि कुछ प्रतिष्ठानों से पनीर और खोवा के सैंपल एकत्र किए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। मौके पर फूड इंस्पेक्टर अदिति सिंह ने बताया कि पर्व-त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायतें अक्सर मिलती हैं, इसी वजह से दुर्गा पूजा से पहले यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी प्रतिष्ठान में मिलावटी मिठाई, घी, पनीर या खोवा पाया गया, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त...