रामगढ़, मई 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को भुरकुंडा रिवरसाइड स्थित एनसीओइए सीटू के बरका-सयाल क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव ने झंडोतोलन कर किया। इसके बाद मजदूरों के अधिकार, संगठन की मजबूती और श्रमिक एकता पर विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष वासुदेव साव ने कहा कि मजदूरों के संघर्षों और अधिकारों को याद करने का यह दिन हमें एकजुट होकर अपनी ताकत को पहचानने की प्रेरणा देता है। क्षेत्रीय सचिव रामनरेश सिंह ने कहा कि आज के दौर में मजदूरों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी, तभी उन्हें उनका वाजिब हक मिलेगा। वहीं पीडी सिंह ने कहा कि श्रमिक संगठन की ताकत ही मजदूरों की सुरक्षा की गारंटी है। हम हर मंच पर उनके हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।...