रामगढ़, नवम्बर 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो लोगों को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसमें सयाल निवासी उमेश प्रसाद और भुरकुंडा ऊपर धौड़ा निवासी सलमान अंसारी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 60 ग्राम गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के दिशा में पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उमेश प्रसाद और सलमान अंसारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके लिए छापामारी भी चल रही है। बहुत जल्द इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...