रामगढ़, सितम्बर 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा और भदानीनगर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखने वाला मतकमा फोरलेन मतकमा चौक के समीप स्थित तालाब एक बार फिर विवाद की आग में झुलस रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने तालाब की जमीन को दोबारा घेरकर अतिक्रमण की कोशिश की। दोपहर से ही तालाब के आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। इसको देखते हुए पतरातू अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज चौरसिया मौके पर पहुंचे और तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब में डाली गई मिट्टी और डस्ट को लेकर आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने भुरकुंडा पुलिस को मौके पर बुलाकर तालाब के किनारे लगाए गए बांस और घेरान को उनकी मदद से खुद हटाया। साथ ही निर्देश दिया कि जेसीबी की मदद से तालाब में डाली गई मिट्टी को हटाया जा...