रामगढ़, मई 15 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पेट्रोल पंप के समीप सीसीएल की जमीन पर दिन-दहाड़े हो रहे अवैध निर्माण पर स्थानीय पुलिस ने रोक लगा दी। घटना गुरुवार की है। स्थानीय दुकानदार नूर मोहम्मद एक पुरानी दुकान को तोड़कर उसे दो मंजिला आकार दे रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और कम को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो भुरकुंडा क्षेत्र में सीसीएल की जमीन पर बनी दुकानों को रीमॉडलाइज कर लाखों रुपए में बेचे जाने की परंपरा सी बन गई है। दिनदहाड़े चल रहे इस निर्माण कार्य से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और निर्माण कार्य को ठप करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...