रामगढ़, नवम्बर 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने सोमवार को मेन रोड में पैदल मार्च कर सड़क जाम की समस्या पर चल रहे अभियान का फॉलोअप लिया। इस दौरान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने फुटपाथ तक दुकान फैलाए कुछ दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में जाम की समस्या समाप्त करना चाहती है, लेकिन इसके लिए दुकानदारों और वाहन चालकों का सहयोग जरूरी है। थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार फुटपाथ पर सामान रखना बंद नहीं करते हैं, तो बाध्य होकर उनके खिलाफ कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मेन रोड स्थित मास्टर दुकान के पास खड़े होने वाले ऑटो और टोटो चालकों को भी उन्होंने आगाह किया कि उनकी वजह से जाम की स्थिति बनी तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि निजी वाहनों की अनियमि...