रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विस्थापित प्रभावित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीसीएल के भुरकुंडा परियोजना कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम और संचालन मुकेश राउत ने किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी के प्रभावित क्षेत्र में रोजगार की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इसलिए प्रभावित ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कुशल और अकुशल बेरोजगारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। लोग बाध्य होकर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं, जबकि अन्य परियोजनाओं में लोकल सेल चालू है, जो वहां के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए जीविकोपार्जन का अच्छा साधन साबित हो र...