रामगढ़, जून 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पंचायत भवन में बुधवार को वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता अशोक कुमार चौहान एवं संचालन आरपी राणा ने किया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्या को रखते हुए मंच से समाधान हेतु आग्रह किया। जिस पर मंच ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस बार भी अशोक चौहान ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि कभी भी दिन हो या रात आप संपर्क कर सकते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से चैतन्या एकेडमी कोचिंग के निदेशक आशीष खत्री एवं संस्था के कॉर्डिनेटर एवं मोटीवेटर रामेश्वर प्रसाद अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित थे। निर्देशक आशीष खत्री ने मंच से कहा कि अब कोययांचल के रामगढ़ में भी चैतन्या एकेडमी कोचिंग का शाखा खोल दिया गया है। जिसमें आईआईटी ...