रामगढ़, सितम्बर 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड शिवनगर कॉलोनी स्थित शिवनगर कॉलोनी का मंदिर इन दिनों विवाद में घिरा हुआ है। इसे लेकर दो अलग-अलग पक्षों ने भुरकुंडा थाना में संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। इसमें एक पक्ष का कहना है कि मंदिर के पुजारी सुभाष पांडेय और बीटीटीआई निवासी दिवंगत सुदर्शन यादव की पत्नी पार्वती देवी, राजन यादव, विक्की एंथोनी, सपना एंथोनी और प्रीति कुमारी पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार के अलावा शानू देवी और रेशमी देवी को जाति सूचक गालियां देते हुए पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे आवेदन में मंदिर के पुजारी सुभाष पांडेय ने कहा है कि इस हुए यज्ञ के आय-व्यय के ब्यौरा को लेकर उनके व स्थानीय लोगों के साथ अविनाश कुमार की बहस हुई है। इस दौरान अविनाश कुमार ने ...