औरंगाबाद, जून 3 -- गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लाया। घायलों में पहले पक्ष से देवरुल पासवान, सुरेंद्र राम, रामस्वरूप पासवान, निर्भय कुमार, बिजेंद्र पासवान और गायत्री देवी शामिल हैं। दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश सिंह को भी चोटें आईं। देवरुल पासवान और सुरेंद्र राम को प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया जबकि अन्य का इलाज गोह पीएचसी में चल रहा है। पुलिस के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई जब गली से गुजर रही एक पिकअप वैन ने गांव के एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ लोगों ने चालक को दौड़ाया जिससे माहौल तनावपूर्ण ह...