रामगढ़, सितम्बर 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने गुरुवार को भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन को उत्पादन ठप और चक्का जाम आंदोलन का नोटिस सौंपा है। परियोजना पदाधिकारी के नाम लिखे पत्र में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि भुरकुंडा रोड सेल में भागीदारी को लेकर प्रबंधन उनके साथ छल कर रहा है, जिसे इंटक और झारखंडी बेरोजगार संघर्ष समिति बर्दाश्त नहीं करेगा। मसला शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों के रोजगार से जुड़ा है, इसलिए अब वे कोरे आश्वासन पर यकीन नहीं करेंगें। आगामी 24 सितंबर से उनका बलकुदरा में अनिश्चितकालीन उत्पादन ठप और चक्का जाम आंदोलन शुरू होगा। पत्र सौंपने के दौरान किशुन नायक के साथ आजाद भुईयां, कुणाल ठाकुर, दीपक, जगतार सिंह, राजेंद्र करमाली, जितेंद्र वर्मा, लखन पासवान, लाली करमाली, अमर राम, संजीत राम, राममूर्ति नायक, राजन करमाल...