रामगढ़, अगस्त 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल का प्रमुख साप्ताहिक बाजार भुरकुंडा में रविवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। नो-एंट्री व्यवस्था के नाम पर पुलिस की लापरवाही और अनियंत्रित बाजार व्यवस्था ने राहगीरों को घंटों तक जाम में फंसा दिया। आलम यह रहा कि जेसीबी मशीन तक में रोड पर घुस आई, जिससे करीब तीन घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। रविवार को भुरकुंडा मेंलगने वाला साप्ताहिक हाट क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दिन भदानीनगर और बासल ग्रामीण क्षेत्र के अलावा पतरातू, सौंदा बस्ती, उरीमारी, सयाल, सीसीएल सौंदा, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा, रिवर साईड, लपंगा, चैनगड़ा आदि विभिन्न क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए भुरकुंडा बाजार पहुंचते हैं। इसे देखते हुए पहले मेन रोड पर नो-एंट्री लागू की जाती थी, जिससे भारी वाहनों ...