रामगढ़, मई 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राजस्थान सरकार की ट्रेजरी से भुरकुंडा निवासी ओमप्रकाश मेहता के खाते में गलती से एक लाख 7 हजार 723 रुपए ट्रांजेक्शन हो गए थे। मामला सामने आने पर जब संबंधित विभाग ने कई बार पैसे लौटाने का अनुरोध किया, तो ओमप्रकाश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। राजस्थान सरकार ने इस मामले की शिकायत झारखंड पुलिस से की, जिसके बाद भुरकुंडा थाना पुलिस ने सोमवार को ओमप्रकाश को तलब किया। थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि 2 मई को यह घटना हुई थी। इसके बाद राजस्थान ट्रेजरी के उक्त विभाग ने कई दफे ओमप्रकाश मेहता से संपर्क कर राशि लौटाने की बात कही, लेकिन वापस करने की बजाय ओमप्रकाश मेहता ने उक्त राशि अपने खाते से निकाल ली थी। इधर पुलिस के दबाव के बाद उन्होंने पूरी रकम थाने में जमा कर दी। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंक ब...