रामगढ़, अगस्त 6 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान की माता शकुन देवी 57 वर्ष का सोमवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। भुरकुंडा नीचेधौडा निवासी किशोरी पासवान की पत्नी शकुन देवी को पिछले दिनों हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका इलाज रांची टीपूदाना स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शकुन देवी अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री समेत भरपूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनकी अंत्येष्टि मंगलवार को भुरकुंडा-सौंदा डी नलकारी तट पर हुई। इसमें पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, विश्वरंजन सिन्हा, बालेश्वर राम, राजन राम, आजाद भुईयां, पप्पू सिंह, अमरेश सिंह, फूलेंद्र सिंह, डब्लू पांडेय, रॉबिन मुखर्जी, सुरेंद्र यादव, अमित पासवान, उमेश नायक, सुभाष दास, प्रकाश दास, दीपक भुईयां, संजय राम, ...