रामगढ़, सितम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित बाल विकास हाई स्कूल में चोरी की घटना हुई है। स्कूल विगत कुछ वर्षों से बंद था, जिसका लाभ उठा कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इस बावत स्कूल के संचालक अभय नंदन पांडेय ने गुरुवार को भुरकुंडा ओपी में लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया है कि फिलहाल वे सपरिवार रांची में रहते हैं। कुछ पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने के उद्देश्य से गुरुवार को स्कूल आए थे, तभी उन्हें चोरी के बावत जानकारी हुई। चोरों ने कार्यालय में रखे अलमारी को तोड़ कर नामांकन पंजी समेत कई महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए हैं। इसके अलावा स्टॉफ रूप में रखे कंप्यूटर के सीपीयू, हार्ड डिस्क, सीडी डिस्क आदि की चोरी की है। पड़ोसियों से उन्हें मालूम पड़ा कि कुछ असमाजिक तत्वों का बंद स्कूल में आना जाना है। स...