रामगढ़, दिसम्बर 31 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित एस्पायर कोचिंग के छात्र और जवाहरनगर निवासी अनुज कुमार सिंह का चयन रेलवे टेक्नीशियन पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर बुधवार को कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक रत्नेश कुमार ने अनुज को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सफलता छात्र की कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अनुज ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अनुज कुमार सिंह जवाहरनगर निवासी राधे सिंह के पुत्र हैं। समारोह में शिक्षक नितेश सिंह, सुमित कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार, लव कुमार, कुश कुमार, नीतीश मिश्रा, राहुल कुमार, नारायण, रिशु सहित अन्य विद्यार्थियों ने अनुज को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्...