रामगढ़, सितम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साइड दोमुहानी कॉलोनी की निवासी और बारहवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का सिंह ने यह साबित कर दिया है कि यदि विषय अच्छा हो और इरादे मजबूत हो तो सोशल मीडिया या यू-ट्यूब पर भी नाम कमाया जा सकता है। अनुष्का को हाल ही में यू-ट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके चैनल अनुष्काज क्रॉफ्ट लैंड को एक लाख सब्सक्राइबर्स पूरा करने के बाद मिला है। अनुष्का पिछले तीन वर्षों से पेपर क्रॉफ्ट पर आधारित वीडियो बना रही हैं। अब तक उन्होंने 440 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं, जिन्हें बच्चों और अभिभावकों से भरपूर सराहना मिल रही है। उनके वीडियो पर अब तक पांच लाख से अधिक व्यू आ चुके हैं। अनुष्का बताती हैं कि इस सफर की शुरुआत उनके पिता अजीत सिंह की प्रेरणा से हुई, जबकि पेपर क्रॉफ्ट ...