मुजफ्फर नगर, मई 26 -- गांव भुम्मा में एक ही परिवार के दो पक्षों में रविवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले। इतना ही नहीं छुट्टी लेकर घर आए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबिल ने गोलियां बरसाकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में चार लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने घायलों को जानसठ के सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव भुम्मा निवासी 65 वर्षीय महकार पुत्र किरण सिंह व सतपाल पुत्र तिरखा के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार की देर रात दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के सतपाल व उसके पुत्र सोकेंद्र, जोनी उर्फ योगेंद्र व भाई संतर तथा भतीजे सुनील ने दूसरे...