मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- गांव भुम्मा गांव के पूर्व प्रधान समेत पांच किसानो के नलकूपो से अज्ञात चोरो ने कुम्बल करके हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया। एक साथ पांच नलकूप में चोरी होने से किसानों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। मीरापुर थानाक्षेत्र के भुम्मा-हाशमपुर मार्ग पर स्थित भुम्मा के पूर्व प्रधान कपिल चौधरी, अमित पुत्र जसवीर, अनुज पुत्र अशोक व अमित पुत्र ओमकार, रोबिन त्यागी पुत्र नरेंद्र त्यागी के नलकूपो में कुम्बल के अज्ञात चोरों ने यहा से करीब 50 हजारो रुपये कीमत के स्टार्टर, कटआउट, सबमर्सिबल के तार चोरी कर ले गए। साथ ही ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी के नलकूप में चोरी का प्रयास किया। सवेरे खेतों पर पहुंचे किसानों को चोरी की जानकारी लगी। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सूचित किया। किसानों का आरोप है कि पुल...