मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- मीरापुर। एक वर्ष से संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए अफ्रीका में तैनात सीमा सुरक्षा बल के 160 सदस्यों के दल में शामिल मीरापुर के गांव भुम्मा गांव निवासी सहायक उप निरीक्षक निशांत धीमान को संयुक्त राष्ट्र शांति सेवा मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निशांत की इस उपलब्धि से परिवार व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। मीरापुर क्षेत्र के भुम्मा गांव निवासी निशांत धीमान सीमा सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के पद पर तैनात है। अप्रैल 2024 में भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 160 सदस्यों को शांति सैनिक के रूप में अफ्रीका महाद्वीप में स्थित डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ दा कांगो में भेजा गया था। निशांत ने बताया कि सभी मापदण्डो को चैक करने व विभिन्न स्तर की परीक्षाओं को पास करने के उपरांत ही संयुक्त राष्ट्र द्वार...