प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे किनारे देहात कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ के पास एक अधेड़ का अधजला शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी। भुपियामऊ चौराहे प्रयागराज की ओर 300 मीटर दूर सोमवार दोपहर कुछ लोग हाईवे किनारे लघुशंका करने लगे तो अधजला शव देखा। सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज वरुण सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह आसपास के इलाके में टहलता था। पत्तियां जलाने के कारण धुएं से उसका शरीर काला पड़ गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...