रुद्रप्रयाग, सितम्बर 6 -- बांगर क्षेत्र के भुनाल गांव क्षेत्र में भालू ने दो महिलाओं पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन द्वारा दोनों घायल महिलाओं को हेलीकॉप्टर द्वारा सीएचसी अगस्त्यमुनि और फिर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पर भुनाल गांव की बुरांसी देवी पत्नी स्व मदन सिंह एवं शशि देवी पत्नी कुंवर सिंह गांव के पास ही मौजूद थी कि अचानक भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर घायल हो गई। भालू ने दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह जख्मी किया है, जिससे भारी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना शीघ्र बक्सीर मेडिकल टीम को दी गई जिस पर टीम मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार एवं मरहम-पट्टी प्रदान की ग...