बरेली, दिसम्बर 11 -- फरीदपुर/भुता। पीलीभीत के बिलसंडा जा रहे शिक्षकों की कार को बरेली बीसलपुर रोड पर डीसीएम ने टक्कर मार दी। कार में बैठे पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार में फंसे शिक्षकों को निकालकर अस्पताल भेजा। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक फरार है। बरेली के सेटेलाइट के पास रहने वाले शिक्षक पीलीभीत के बिलसंडा और बंडा के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते हैं। वे लोग एक कार से प्रतिदिन स्कूल में पढ़ाने जाते हैं। गुरुवार को पांचों शिक्षक एक कार से बिलसंडा और बंडा जा रहे थे। सुबह आठ बजे उनकी कार में बरेली बीसलपुर रोड पर भुता थाना क्षेत्र के डडिया नवाजिश अली गांव के पास सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी कार में टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद सभी शिक्षक कार में फंस गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार...