बरेली, जून 2 -- भुता में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने किसान की 17 वर्षीय बेटी के कानों के झाले लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर में डंडा मार दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने बदमाशों को खदेड़ दिया। किशोरी एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत चिंताजनक है। भुता के कोठा मक्खन गांव में बदमाश कई घरों में नकब लगाकर चोरी कर चुके थे। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार रात गांव के लालता प्रसाद रिश्तेदारी में गए थे। घर में पत्नी राधा व 17 वर्षीय बेटी बंटी मौजूद थी। आधी रात के बाद नकाबपोश छह बदमाश हथियार लेकर घर में घुस आए। उन्होंने बंटी के कनपटी पर तमंचा रख कर कानों के झाले नोचने की कोशिश की। मां-बेटी ने विरोध किया तो बदमाशों ने बेटी के सर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग...