बरेली, जुलाई 5 -- पुलिस ने चोरी का सामान और तमंचा कारतूस बरामद किया फोटो3 फरीदपुर, संवाददाता। भुता पुलिस ने फरीदपुर के पचोमी गांव के कारोबारी की दुकान से पंपिंग सेट तथा अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों से चोरी का सामान, तमंचा एवं बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ फरीदपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। तीन जुलाई की रात फरीदपुर के पचोमी गांव के गुड्डू की दुकान से बदमाशों ने पंपिंग सेट एवं पिलर लगाने वाले फरमें चोरी कर लिए थे। गुड्डू ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फरीदपुर थाने में केस दर्ज कराया। शुक्रवार की रात भुता पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों का गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ...