बरेली, दिसम्बर 15 -- फरीदपुर। भुता पुलिस ने गोकशी के आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। भुता इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह की टीम मैकपुर गांव के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वह भाग निकाला। पुलिस ने उसे दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम भुता के मल्लपुर निवासी जाहिद बताया। पुलिस ने जाहिद की क्राइम हिस्ट्री खंगाली तो उसके खिलाफ भुता और बिथरी चैनपुर में गोकशी के चार मुकदमे दर्ज पाए गए। पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...