रांची, सितम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। श्री दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब पिछले 99वे वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है। इस वर्ष भी पूजा समिति की ओर से पंडाल का निर्माण एक विशेष काल्पनिक मंदिर की थीम पर किया जा रहा है। मां की प्रतिमा व पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के प्रदीप बंगाली व मातादीन टेंट हाउस के कलाकरों द्वारा किया जा रहा है। पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष परिसर को आकर्षक बनाने के लिए जगह-जगह पर आकर्षक विद्युत सज्जा व लंबे-लंबे तोरणद्वार का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही भक्तों के लिए जगह-जगह पर साउंड सिस्टम भी लगाएं जाएंगे। पंडाल की लागत 9 लाख, 16 फीट ऊंची मां की प्रतिमा समिति के अनुसार, पंडाल की ऊंचाई और लंबाई 35 फीट व चौड़ाई 40 फीट होगी। पंडाल निर्माण करने में लगभग आठ से नौ लाख रुपए तक खर्च का अनुमान है...