श्रावस्ती, अगस्त 5 -- इकौना, संवाददाता। जमुनहा क्षेत्र में जहां राप्ती की बाढ़ से दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं। वहीं इकौना इलाके में राप्ती तेजी से कटान कर रही है। कटान के चलते भुतहा गांव के लोग खुद अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। राप्ती की जलस्तर बढ़ने से इकौना विकास क्षेत्र के भुतहा गांव पर कटान का खतरा बढ़ गया है। राप्ती तेजी से कटान कर गांव को निकलने को बेताब हो गई है। प्राथमिक विद्यालय के साथ ही एक दर्जन लोगों के घर कटान की जद में आ गए हैं। ऐसे में ग्रामीण अपने हाथों से अपना आशियाना खुद उजाड़ कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं। नदी कटान करती हुई गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंच गई है। इसके साथ ही ग्रामीण अनंत राम, राम सागर, बदलू राम, मन्नत राम, रामनिवास, बुद्ध सागर, मिठाई लाल गौतम, राम सवारे गौतम, रमेश मिश्रा, आत्मारा...