रांची, जुलाई 16 -- खलारी, संवाददाता। हिन्दुस्तान अखबार में भुतनगर बस्ती में नालियों में जमा बारिश का गंदा पानी से लार्वा वाले मच्छरों के प्रजनन होने की खबर में छपने के बाद ग्रामीणों के द्वारा गांव को साफ- सफाई करने का निर्णय लिया गया। इस मामले को लेकर सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और सफाई अभियान चलाने का निर्णय लेकर सफाई कार्य शुरू किया गया। डेंगू वाले मच्छरों से बचने के लिए सफाई जरूरी: अब्दुल्ला बरसात के दिनों में लार्वा वाले मच्छरों के काटने से होने वाले डेंगू बुखार से बचने के लिए साफ- सफाई बहुत ही जरूरी है। उक्त बातें खलारी के पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन और खलारी बीडीओ की अनदेखी के बाद भुतनगर बस्ती के लोगों ने स्वयं सफाई करने का लिया निर्णय , इस सफाई को लेकर आने वाले खर्च के लिए स...