रामपुर, दिसम्बर 12 -- भुड़ासी गांव में शुक्रवार को तनावपूर्ण शांति का माहौल रहा। विवादित स्थल के पास लोग कम ही गुजरे। वहीं, एहतियात के तौर पर गांव में दिनरात पुलिस तैनात रही। अधिकारी भी हालात और माहौल पर नजर बनाए रहे। बुधवार रात भुड़ासी गांव में आंबेडकर अनुयायियों ने तालाब की जगह पर आंबेडकर पार्क का बोर्ड लगा दिया था। गुरुवार को इसकी शिकायत ग्राम प्रधान राकेश लोधी ने डीएम से की। इसके बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। आनन-फानन फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उनसे लोगों से बोर्ड हटाने को कहा। इस पर माहौल गरमा गया। लोगाें की अधिकारियों से नोकझोंक हो गई। भीम आर्मी ने गांव में डेरा डाल दिया। गुरुवार देर शाम अधिकारियों ने मौके पर जमा भीड़ को हटा दिया और बोर्ड को भी हटवा दिया। इस पर भीम आर्मी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष...