सीतापुर, नवम्बर 28 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के भुड़पुरवा रायपुर में शुक्रवार सुबह बाघ की दहाड़ सुन गांव में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में दुबक गये। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग की। खेत में बाघ के पग चिन्ह भी दिखाई दिये। कुछ दिन पहले इमलिया सुल्तानपुर के बेलामऊ व ढोलई खुर्द व अंदौली में बाघ के बाघ के पग चिन्ह मिले थे। अंदौली में वन विभाग द्वारा पिजड़ा भी लगाया गया है। जिले में लगातार जंगली जानवरों की दहशत बनी हुई है। भुड़पुरवा के रायपुर में शुक्रवार सुबह किसान खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक बाघ की दहाड़ सुनाई दी। दहाड़ सुन लोगों के होश उड़ गये। खेत से सभी लोग भागकर घर आ गये। कुछ ही देर में पूरे गांव में बाघ आने की सूचना फैल गई। इस बीच कुछ लोगों वन विभाग को सूचना दी। हरगांव रेंज के वनकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों...