उन्नाव, मई 5 -- चकलवंशी। आसीवन पुलिस ने शनिवार रात लखनऊ बांगरमऊ मार्ग स्थित कुलहा पुलिया के पास वाहन चेकिंग दौरान कार सवारों की मुठभेड़ के चार आरोपित लुटेरों पर केस दर्ज कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आसीवन थाना के सारंग हार गांव के पास बुधवार रात कार सवार लुटेरों ने मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों से मारपीट कर नगदी, मोबाइल और बाइक लूट कर फरार हो गए थे। शनिवार रात पुलिस से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग दौरान बांगरमऊ की ओर से आ रही कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग कुलहा गांव जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर कार मोड दी। पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को घेर लिया। फंसता देख तीन कार सवार उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई। जिसमें दो बदमाश माखी थाना के परेंदा गांव निवासी शुभम स...