बलिया, फरवरी 17 -- बिल्थरारोड। शिक्षा क्षेत्र सीयर के कंपोजिट विद्यालय भुजैनी को पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में चयन किया गया है। इसके साथ ही सीयर शिक्षा क्षेत्र में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालयों की संख्या दो हो गयी। इसके पहले सोनाडीह कंपोजिट विद्यालय का चयन हुआ था, जहां आवश्यक शैक्षिक सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। बीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब जल्द ही छात्रों को कान्वेंट स्कूल की तरह स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला आदि सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में छात्रों को स्मार्ट तरीके से शैक्षिक सुविधा उपलब्ध होगी। बताया कि नर्सरी के बच्चों के लिए बाल वाटिका बनेगा, जिससे बच्चे घर जैसे माहौल की तरह खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके अलावा विद्यालय में एक वृहद कक्षा एवं सभागार का निर्माण होगा। शासन द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटर पर स्कूल को संतृप्त किया...