हल्द्वानी, मई 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भुजियाघाट के लमजाला में गुरुवार रात एक कार खाई में समा गई। इस हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। उनका हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसओ काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार रात बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी सैम उर्फ सूरज पुत्र तारा सिंह व उसके दोस्त कमल नेगी और सुजान सिंह नेगी भुजियाघाट की ओर घूमने निकले थे। रात को वापसी के दौरान लमजाला में मैगी प्वाइंट के पास कार 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने कार चालक सैम उर्फ सूरज को मृत घोषित कर दिया। कमल व सुजान की हालत...