नैनीताल, सितम्बर 8 -- गरमपानी। शहीद बलवंत सिंह मार्ग की जर्जर हालत पर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उन्होंने 11 सितंबर को बर्धो के शिव मंदिर में धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया। मामले को लेकर सोमवार को जिला पंचायत सदस्य संजय बोहरा और पूर्व प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहरा ने कैंचीधाम तहसील की एसडीएम मोनिका को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि हल्की बारिश में मार्ग कई जगह से बंद हो जाता है, जिससे बच्चों को विद्यालय जाने और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कई बार एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजे चुके हैं पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर 11 सितंबर के धरने के बाद उग्र आंदोलन को चेताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...