बोकारो, फरवरी 24 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह उत्तरी पंचायत स्थित भुचुंगडीह तालाब में डुबने से रजवारडीह 39 वर्षीय प्रदीप रजवार पिता स्व.राम लखन रजवार की मौत हो गयी है। घटना रविवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप रजवार गांव के उक्त तालाब मे नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान अचानक फिसल कर गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में प्रदीप रजवार ने दम तोड़ दिया। हो हल्ला के साथ तालाब में नहा रहे लोगों की पहल से पानी से बहार निकाल कर उसे 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौत की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्डम के लिए भेज ...