रामगढ़, मई 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भुचुंगडीह के अवैध खदान में लगी आग को बुझाने के कार्य मे जुटे ठेका मजदूर रविंद्र महतो विगत दिनों भू धंसान के कारण आग लगे खदान में समा गए थे। जिससे उनकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व एक करोड़ मुआवजा देने की मांग को लेकर आजसू के युवा नेता पीयूष चौधरी जीएम गेट के समक्ष धरना में बैठ गए थे। बीती देर रात लगभग 12 बजे वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार को को 5 लाख 50 हजार रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी। समझौता के बाद देर रात को उसकी पत्नी को ढाई लाख रुपये दिए गए थे। बकाया 3 लाख रुपए देने के लिए आजसू के युवा नेता पीयूष चौधरी, भुचुंगडीह मुखिया सुनीता देवी व सीसीएल के एक अधिकारी अनिरुद्ध झा खोखा गांव पहुंचे और रविंद्र की पत्नी को बकाया 3 लाख रुपए की राशि सौंप दिया गया।...