गोरखपुर, मई 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चक्खान मोहम्मद में मनरेगा मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर कार्य करने से हाथ खड़ा कर दिए थे। जिससे तालाब के सुंदरीकरण का कार्य बाधित हो गया था। मगर शासन से मजदूरी भुगतान होने के बाद मजदूर फिर से तालाब के सुंदरीकरण के कार्य शुरू कर दिए हैं। ग्राम पंचायत में लगभग दो हेक्टेयर का एक तालाब है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के मई में तालाब सुंदरीकरण के लिए करीब 18 लाख रुपये स्वीकृत हुए। तालाब पर जून में कुछ दिनों तक कार्य भी हुआ। मगर बरसात में कार्य ठप हो गया। उधर शासन से मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों का लाखों रुपये मजदूरी बकाया हो गया। ऐसे में अप्रैल माह के आरम्भ में तालाब का पुनः सुंदरीकरण कार्य करने के लिए मेठ द्वारा मजदूरों को कार्यस्थल पर बुलाया जा रहा था। मगर मजदूर बकाया मजदूरी भुगतान को ले...