एटा, जून 26 -- गुरुवार को सीएमो कार्यालय में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने मई माह में हुए संस्थागत प्रसव के सापेक्ष योजना भुगतान 51 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त की। जननी सुरक्षा योजना की बैठक में सीएमओ ने पाया कि मई माह तक जिले के सरकारी अस्पतालों में 3532 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं। इसके सापेक्ष 1229 लाभार्थी महिलाओं को योजना की धनराशि प्रदान की जा सकी है। मई माह में हुए संस्थागत प्रसव के सापेक्ष 51 प्रतिशत लाभार्थियों को भुगतान होने पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैठक में स्टाफ नर्स को चेतावनी दी कि एक सप्ताह में 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाओं को भुगतान कराना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. सुधीर मोहन ने बताया कि शत-प्रतिशत भुगतान न होने के पीछे स्टाफ नर्स से लाभार्थी म...